Vizag स्टील प्लांट ने अप्रेंटिस के पद पर निकाली भर्ती, ऐसे होगा सेलेक्शन, इतनी मिलेगी सैलरी
Jobs 2023: विजाग स्टील प्लांट ने अप्रेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. यहां पढ़ें जरूरी डिटेल.
Vizag Steel Plant Recruitment 2023: विजाग स्टील प्लांट युवा कैंडिडेट्स के लिए अप्रेंटिसशिप का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के पद पर भर्ती निकली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि विजाग स्टील प्लांट के अप्रेंटिस पद पर कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें विजाग स्टील प्लांट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – vizagsteel.com.
ये है लास्ट डेट
विजाग स्टील प्लांट के इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 है. लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें वरना आवेदन जमा नहीं होंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 250 पद भरे जाएंगे. ये पद ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप ट्रेनी के हैं.
वैकेंसी डिटेल
बीई/बीटेक ब्रांच – 200 पद
डिप्लोमा ब्रांच – 50 पद
कुल पद – 250
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने साल 2021, 2022, 2023 में से किसी भी वर्ष में इंजीनियरिंग की हो या डिप्लोमा पास किया हो. इसके साथ ही उसका एमएचआरडी एनएटीएस पोर्टल के साथ रजिस्टर होना भी जरूरी है. अगर रजिस्ट्रेशन न हो तो पहले mhrdnats.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा लें.
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग या संबंधित ब्रांच में आधिकारिक वेबसाइट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. टेक्निशियन डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए मान्यता प्राप्त जगह से इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी या संबंधित डिस्प्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी
सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट पद के लिए महीने के 9 हजार रुपये स्टाइपेन मिलेगा. वहीं डिप्लोमा इंजीनियरिंग पद के लिए महीने के 8 हजार रुपये स्टाइपेन दिया जाएगा.
जहां तक सेलेक्शन की बात है तो कैंडिडेट्स को उनकी संबंधित ब्रांच के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान आरक्षण के नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. आवेदन करने के ले mhrdnats.gov.in पर जाकर खुद को इनरोल कराएं और फिर फॉर्म भरें.
यह भी पढ़ें: स्पेस के रहस्य सुलझाने में रुचि है तो एस्ट्रोफिजिक्स में बनाएं करियर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI