VMC Recruitment 2020: वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने पब्लिक हेल्थ वर्कर और फील्ड वर्कर के 577 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन 25 मई 2020 से आरंभ हुये हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 31 मई 2020. इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 577 पदों को भरा जाना है. इन 577 पदों में से 379 पद फील्ड वर्कर (पुरुष) के लिए हैं और 198 पद पब्लिक हेल्थ वर्कर के लिए हैं. वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए आपको वीएमसी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये वीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.vmc.gov.in. इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए भी इस वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.


न्यूनतम योग्यता –


फील्ड वर्कर पद के लिये आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट 8वीं पास हो साथ ही उसे साइकिल चलानी जरूर आती हो. वहीं पब्लिक हेल्थ वर्कर पद के लिये कैंडिडेट का क्लास 12 पास होना जरूरी है साथ ही आवश्यक है कि उसने किसी सरकारी संस्थान या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय (सैनिटेरी कोर्स) में भी शिक्षा ली हो. इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है.


अब आते हैं आयु सीमा पर. फील्ड वर्कर पद के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा तय की गयी है. 18 से 45 वर्ष और पब्लिक हेल्थ वर्कर पद के लिएभी आयु सीमा है 18 से 45 वर्ष है. फील्ड वर्कर पद की सैलरी है 18,500 रुपये जबकि पब्लिक हेल्थ वर्कर की सैलरी है 11,000 रुपये. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये वीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI