VNIT Nagpur Recruitment 2022: विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है.
विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर में इस अभियान के तहत अधीक्षक, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ सहायक, तकनीशियन और अन्य पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पद के अनुसार प्रासंगिक विशेषज्ञता में इंटरमीडिएट/आईटीआई/बैचलर डिग्री/बीई/बीटेक/डिप्लोमा/एमसीए/मास्टर्स डिग्री या समकक्ष कोर्स पास होना चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 27 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट vnit.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2022 है. जबकि आवेदकों को फॉर्म की हार्ड कॉपी उन्हें अधिसूचना में दिए गए पते पर 2 जनवरी से पहले भेजना होगा.
इस अभियान के लिए करें अप्लाई-
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली ने 254 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से AIIMS में साइंटिस्ट, मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर, तकनीशियन (रेडियोलॉजी), फार्मासिस्ट सहित कई पद पर भर्ती होनी है. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार aiims.edu/en पर जा सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2022 है.
यह भी पढ़ें-
सेना में अधिकारी बनने का शानदार मौका, इस दिन तक करें अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI