आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकाए किए जायेंगें. अन्य किसी माध्यम से भेजे गए आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में तकनीकी / वैज्ञानिक एवं पुस्तकालय सहायकों की भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यथा-पात्रता मापदंड, महत्वपूर्ण तिथियाँ, कुल रिक्तियों की संख्या, चयन प्रक्रिया आदि की जानकरी नीचे दी जा रही है.
रिक्तियों की संख्या –63 पद
पदों का विवरण
तकनीकी सहायक – लेवल -7
- मैकेनिकल -28 – पद कोड-1424
- इलेक्ट्रॉनिक्स -20 - पद कोड-2025
- केमिकल-03 - पद कोड-1426
- कंप्यूटर विज्ञान -02 - पद कोड-1427
- ऑटोमोबाइल -01 - पद कोड-1428
- विद्युत -01 - पद कोड-1429
- सिनेमैटोग्राफी / फोटोग्राफी -01 - पद कोड-1430
वैज्ञानिक सहायक – लेवल -7
- भौतिक विज्ञान -02- पद कोड-1431 & 1432
- रसायनविज्ञान -01- पद कोड-1433
- गणित -01- पद कोड-1434
पुस्तकालय सहायक A– लेवल -7 - पद कोड-1435
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यताएं
तकनीकी सहायक के लिए: उम्मीदवारों को संबंधित विषय से प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
वैज्ञानिक सहायक के लिए: अभ्यर्थी को संबंधित विषय से प्रथम श्रेणी में स्नातक होना चाहिए.
पुस्तकालय सहायक A के लिए – आवेदक स्नातक के साथ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री या समकक्ष.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को अनारक्षित उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष है. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 18 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 जनवरी 2020
वेतनमान: 44,900 - ` 1,42,400/- रुपये
आवेदन शुल्क:
- सामान्य आवेदकों के लिए- 250/- रुपये मात्र
- महिला / अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / भूतपूर्व सैनिक [एक्स-एसएम] और बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्लूडीडी) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI