प्राइमरी स्कूल के टीचर बनना चाहते हैं तो यहां एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर योग्यता तक
शिक्षक की पोस्ट एक सम्मान जनक पोस्ट होती है, क्योंकि बच्चों का गुरु बनना कोई आसान काम नहीं होता है. आप भी सोच रखा है कि आपको टीचर बनना है तो यहां देखें सारी डिटेल्स...
![प्राइमरी स्कूल के टीचर बनना चाहते हैं तो यहां एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर योग्यता तक Want to become a primary school teacher, here you will get all the information on one click, from salary to qualification प्राइमरी स्कूल के टीचर बनना चाहते हैं तो यहां एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी, सैलरी से लेकर योग्यता तक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/3d2f117b027e842105f54a41a33a5db2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिक्षक की पोस्ट एक सम्मान जनक पोस्ट होती है, क्योंकि बच्चों का गुरु बनना कोई आसान काम नहीं होता है, कुछ लोग तो अध्यापक इसलिए बनना चाहते है, कि वो अपना ज्ञान दूसरों को बांट सके और स्वयं का भी ज्ञान बढ़ा सके. शिक्षक कई चरणों में बन सकते हैं. कुछ लोग प्राइमरी स्कूल तो कुछ लोग हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर शिक्षक बनते हैं. आप भी प्राइमरी स्कूल की टीचर बनना चाहते हैं. तो यहां जानें कैसे बने प्राइमरी स्कूल के टीचर, योग्यता, सैलरी के बारे में पूरी डिटेल्स यहां देखें.
टीचर बनने के लिए चाहिए ये योग्यता
प्राइमरी टीचर बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी भी बहुत ही जरूरी होता है. इसके बाद प्राइमरी टीचर बनने वाला व्यक्ति 1 से 5 कक्षा तक, TGT 6 से 10 कक्षा और PGT 11 से 12 कक्षा तक पढ़ा सकता है. ग्रेजुएशन करने के बाद बीएड की डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है. सरकारी टीचर बनने के लिए बीएड जरूरी है. बीएड का कोर्स 2 साल का होता है.
क्लियर होना चाहिए TET परीक्षा
सरकारी प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए आपको बीएड के बाद टेट (TET) के एग्जाम में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है क्योंकि टेट (TET) परीक्षा क्लियर किये बिना आप प्राइमरी शिक्षक नहीं बन सकते है. उसके बाद राज्य सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती निकाली जाती है. टेट मैरिट के आधार पर भर्तियां नहीं की जाती हैं, शिक्षक की भर्ती निकाली जाती है उसके बाद लिखित परीक्षा के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है.
जानें कितनी मिलती है सैलरी
पे स्केल 9300 से 35400 रुपये तक, इसके साथ ही कई भत्ते भी मिलते हैं.
आईएएस होने के साथ-साथ भरतनाट्यम डांसर के रूप में जानी जाती हैं ये अफसर
बिना कोचिंग सलोनी ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा, जानें टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)