WB Civil Services Prelims Admit Card 2020: वेस्ट बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन, डब्ल्यूबीपीएससी ने डब्ल्यूबी सिविल सेवा प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 आज 27 जनवरी 2020 को जारी किया है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे डब्ल्यूसीपीएससी की आधिकारिक साइट pscwwapplication.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड लिंक 1 फरवरी, 2020 से उम्मीदवारों के लिए सक्रिय किया जाएगा. बता दें कि राज्य में 9 फरवरी, 2020 को डब्ल्यूबी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रारंभिक लिखित परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
WB Civil Services Prelims Admit Card 2020 How to download-डब्ल्यूबी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. WBPSC की आधिकारिक साइट pscwbapplication.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध डब्ल्यूबी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) शामिल है. लिखित परीक्षा लगातार दो चरणों में आयोजित की जाएगी- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में सत्यापन प्रक्रिया के लिए अपना WBCS सिविल सेवा एडमिट कार्ड और पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड/बैंक पासबुक जैसे वैध फोटो आईडी प्रमाण के साथ ले जाने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
UPPSC RO-ARO Recruitment 2016: पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, आरओ एआरओ की नई परीक्षा तिथि
DSSSB LDC संशोधित परीक्षा तिथि 2020 घोषित (पोस्ट कोड 51/13), जानें कब होगी यह परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI