WB Cooperative Service Commission Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन द्वारा 03 मार्च 2020 को जारी विज्ञापन संख्या - 01/2020 के तहत सभी 56 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को किया गया संशोधित. 03 मार्च 2020 को वेस्ट बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन द्वारा निर्गत विज्ञापन संख्या - 01/2020 के अंतर्गत क्लर्क (ग्रेड-III), बैंक असिस्टेंट (ग्रेड- III), अकाउंट असिस्टेंट, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सहित कुल 56 पदों हेतु विज्ञापन जारी किया था.


इन सभी पदों पर अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 04 मार्च 2020 तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 03 अप्रैल 2020 निर्धारित की गयी थी. परन्तु देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वेस्ट बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  03 अप्रैल 2020  को परिवर्तित करते हुए 30 अप्रैल 2020 कर दिया गया है.


अतः ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों हेतु न्यूनतम अर्हता धारण करते हों  और किसी कारणवश आवेदन से वंचित रह गए थे वे अब इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि को संशोधित करने की यह जानकारी वेस्ट बंगाल को-ऑपरेटिव सर्विस कमीशन के सचिव द्वारा एक इम्पोर्टेन्ट नोटिस के माध्यम से प्रदान की गयी है जिसका मेमो नंबर. CSC/RECTT/251/132 है.


एक नजर विज्ञापन संख्या -01/2020 के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर.


कुल रिक्तियों की संख्या -56 पद


न्यूनतम शैक्षिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री एंड कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान.


आयु सीमा अभ्यर्थियों की आयु  01 जनवरी 2020 के आधार पर 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उच्चतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट.


आवेदन शुल्क- 200/-रुपये जनरल/ओबीसी वर्ग/ अन्य दूसरे प्रदेश के एससी या एसटी अभ्यर्थियों के लिए तथा 40/-रुपये वेस्ट बंगाल के एससी या एसटी अभ्यर्थियों के लिए.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI