आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), नार्थ 24 परगना ने दिनांक 16-03-2020 को एक रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी करके विभिन्न प्रोगामों के तहत कुल 200 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया था जिसका विवरण निम्न है-
रिक्तियों की संक्षिप्त जानकारी:
कुल रिक्तियों की संख्या – 200 पद. (जिसमें एनएचएम के तहत – 184 तथा 06 रिक्तियाँ डब्ल्यूबीएसएपी & सीएस के तहत भारी जानी थीं.)
एनएचएम के तहत 184 रिक्तियों का विवरण:
- डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट क्वालिटी मोनिटरिंग + एमओ के लिए -01–01 पद,
- एफटीएमओ के लिए -11 पद
- स्टाफ नर्स के लिए 181 पद रिक्त है.
डब्ल्यूबीएसएपी & सीएस के तहत 06 रिक्तियों का विवरण:
- लैब तकनीशियन के लिए -05 पद
- डाटा मैनेजर के लिए -01 पद भरे जाने हैं.
उम्र सीमा: सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष जबकि डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट क्वालिटी मोनिटरिंग + लैब तकनीशियन + डाटा मैनेजर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष, एमओ के लिए अधिकतम 63 वर्ष, स्टाफ नर्स के लिए अधिकतम 64 वर्ष तथा एफटीएमओ के लिए अधिकतम 66 वर्ष रखी गयी थी. अभ्यर्थियों के उम्र की गणना विज्ञापन के जारी होने की पहली तारीख से की जानी थी.
महत्वपूर्ण लिंक्स: इस रिक्रूटमेंट के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आवेदक ‘डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर समिति (डीएचएफडब्ल्यूएस), नार्थ 24 परगना’ के ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI