कोलकाताः West  Bengal Health Recruitment 2020:पश्चिम बंगाल हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट के पदों पर नोटीफिकेशन नंबर 387 के अंतर्गत वैकेंसी निकाली है. इन मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिये आवेदन प्रक्रिया आदि के विषय में जानने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.wbhealth.gov.in. डब्ल्यूबी हेल्थ रिक्रूटमेंट 2020 नोटिस के अनुसार, संगठन ने सदर सब डिवीजन, मालदा, सदर जिला मालदा के तहत इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसलिये इच्छुक उम्मीदवार भी जल्द ही आवेदन कर दें. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. डब्ल्यूबी हेल्थ विभाग के तहत निकले इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारिख 11 मार्च 2020 है.


पात्रता –


पश्चिम बंगाल हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्रेडिटेड सोशल हेल्थ एक्टिविस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदार माध्यमिक कक्षा या इसके समकक्ष पास हो. उस केस में जब किसी महिला उम्मीदवार ने उच्च शिक्षा ली होगी और वो आवेदन करती है तो माध्यमिक या इसके समकक्ष के ही अंक माने जायेंगे. पात्रता से ज्यादा शिक्षा को अतिरिक्त महत्व नहीं दिया जायेगा.


अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 30 से 40 वर्ष रखी गयी है. हालांकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी.


कैसे करें आवेदन –


इन पदों पर आवेदन बताये गये प्रारूप में ही करना है. पात्र उम्मीदवार अपने संबंधित खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में 17 फरवरी 2020 से 11 मार्च 2020 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं. ये आवेदन केवल बाय हैंड ही जमा होंगे. इस संबंध में विस्तार से जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI