West Bengal Police Agragami Recruitment 2021 under WBNVF WBCEF WWCD: पश्चिम बंगाल पुलिस ने अग्रगामी के 938 पदों पर भर्ती के लिए लिए नोतोफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. यह भर्ती राज्य के सिविल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन, आपदा प्रबंधन विभाग और सिविल डिफेंस ( WBNVF, WBCEF, WWCD) के तहत होगी. जो कैंडिडेट्स पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग (WB Police) में नौकरी करने के इच्छुक हो और वे कक्षा 10 वीं पास हों, तो वे पश्चिम बंगाल पुलिस की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस अग्रगामी भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 22 फरवरी को शुरू हो गई है.


रिक्तियों की संख्या: 938 पद


पश्चिम बंगाल पुलिस अग्रगामी भर्ती 2021: पदों का विवरण




  1. अग्रगामी (WBNVF) - 652 पद

  2. अग्रगामी (WBCEF) - 169 पद

  3. अग्रगामी (WWCD) - 117 पद



पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 22-02-2021

  2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22-03-2021

  3. आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तिथि- 24-03-2021


 शैक्षिक योग्यतापश्चिम बंगाल पुलिस अग्रगामी भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों पर भर्ती  के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित विभाग की ट्रेनिंग या ट्रेन्ड वॉलंटियर होना जरूरी है.


 आयु सीमा: पश्चिम बंगाल पुलिस अग्रगामी भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क




  1. सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क: 220/= रूपये

  2. राज्य के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए: 20/= रूपये



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI