WB Police SI Admit Card 2020: पश्चिम बंगाल पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल एसआई प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई किये है. वे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर पीएमटी & पीईटी एडमिट कार्ड 2020 के लिए क्लिक करें.


पश्चिम बंगाल सब इंस्पेक्टर का फिजिकल नाप तौल परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण का निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा.


रेंज रिक्रूटमेंट बोर्ड –I का एसएसएफ बीएन, परेड ग्राउंड, मंगल पांडे, उदयन, पीओ - बैरकपुर, जिला - उत्तर 24 पीजी - 700120 पर दिनांक 16 मार्च 2020 को सुबह 7.00 बजे से लेकर 21 मार्च 2020 तक आयोजित होगा.


रेंज रिक्रूटमेंट बोर्ड –II का एसएपी 2 बीएन, परेड ग्राउंड, मंगल पांडे उदयन, पीओ - बैरकपुर, जिला - उत्तर 24 पीजी – 700120 पर दिनांक 16 मार्च 2020 को सुबह 7.00 बजे से लेकर 21 मार्च 2020 तक आयोजित होगा.


इसके पहले पश्चिम बंगाल भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पद के लिए होने वाली प्रीलिम्स लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया था. जिन अभ्यर्थियों ने प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसमें दिए गए दिशा निर्देशों को भलीभांति पढ़ लें. उसके बाद उसमें दिए गए स्थान पर निर्धारित समय और तिथि को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. इसके बाद किसी अभ्यर्थी को दोबारा अवसर नहीं दिया जाएगा.


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पीएमटी और पीईटी के लिए अपने ई-एडमिट कार्ड परीक्षा स्थल पर साथ लेकर आयें. बिना एडमिट कार्ड के अभ्यर्थियों को परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


एडमिट कार्ड से संबंधित नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI