WB Police Staff Officer cum Instructor Prelims Exam Date: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. पश्चिम बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड  द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पश्चिम बंगाल स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर प्रारंभिक लिखित परीक्षा -2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 29 मार्च 2020 दिन रविवार को 12.00 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा के माध्यम से सिविल डिफेन्स आर्गेनाइजेशन में स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी हैं.

पश्चिम बंगाल स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर एडमिट कार्ड

पश्चिम बंगाल स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर प्रीलिम्स लिखित परीक्षा 2020 के ई-एडमिट कार्ड 14 मार्च 2020 से जारी किये जाएगें. यह एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से या सिविल डिफेन्स आर्गेनाइजेशन की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं. इसके लिंक 14 मार्च से सक्रिय होंगें. लिंक एक्टिव होने के बाद परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या  - 125 पद

चयन प्रक्रिया:  स्टाफ ऑफिसर कम इंस्ट्रक्टर के पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों को चार स्टेज की परीक्षाओं से गुजरना होगा. चारों स्टेज निम्नलिखित प्रकार से हैं.

  1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा

  2. फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट / शारीरिक दक्षता टेस्ट

  3. फाइनल कंपटीटिव परीक्षा / मुख्य लिखित परीक्षा

  4. व्यक्तित्व परिक्षण


 प्रारंभिक लिखित परीक्षा पैटर्न: प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें सामान्य अध्ययन से 50 प्रश्न तथा तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क के 25 प्रश्न और अंकगणित से 25 प्रश्न होंगें. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. इन प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित है. प्रीलिम्स परीक्षा एक प्रकार की स्क्रीनिंग परीक्षा है.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

प्रीलिम्स परीक्षा संबधी नोटिस के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI