WBBPE Primary Teacher Recruitment 2022: शिक्षक के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने प्राथमिक शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है. और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नंवबर 2022 है. इस शिक्षक भर्ती के जरिए पश्चिम बंगाल में प्राइमरी टीचरों के कुल 11765 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.wbbpeonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 14 नवंबर 2022
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 14 नवंबर 2022
पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11765 पद पर भर्तियां निकाली गई है. जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट के एक आदेश के तहत इन कुल रिक्तियों में से 86 रिक्तियां घटाई जाएंगी. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन डब्ल्यूबीबीपीई भर्ती अधिनियम 2016 के अनुसार किया जाएगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये, ओबीसी-ए व बी के लिए 100 रुपये और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान किया जाएगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करवाया जाएगा.
शैक्षिक योग्यता
प्राइमरी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड या डीएड या बीएड डिग्री रखने के साथ ही टीईटी भी पास होना चाहिए. आवेदन प्रक्रिया व अन्य शर्तों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली लैब असिस्टेंट सहित कई पद पर वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI