West Bengal Health Recruitment Board Job Notification 2020: वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस जारी करके ड्राइवर के 300 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी डायरेक्ट्रेट ऑफ हेल्थ सर्विसेस, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत आने वाले रीज़नल ऑफिस के अंडर निकली हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू 20 फरवरी 2020 से लिया जाएगा.


इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं. इसके लिये इस वेबसाइट पर रजिस्टर करा सकते हैं – www.wbhrb.in. एप्लीकेशन भेजने की अंतिम तारीख 04 मार्च 2020 है. ये वैकेंसी नोटीफिकेशन संख्या R/Driver/01(1)/1/2020के अंतर्गत निकली हैं. इन पदों में कुछ पद आरक्षित श्रेणी के लिये रिजर्व भी हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है, यूआर – 165 पद, एससी – 66 पद, एसटी – 18 पद, ओबीसी ए – 30 पद, ओबीसी बी – 21 पद.


अन्य जानकारियां –


डब्ल्यूबीएचआरबी में निकले ड्राइवर पदों की सैलरी की बात की जाये तो इन्हें 22,700 रुपये प्रतिमाह के स्केल पर रखा जायेगा, जो सभी सुविधाओं को मिलाकर जैसे मेडिकल अलाउंस आदि महीने के 25,924 रुपये तक पहुंच सकती है. अब आते हैं पात्रता पर. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवारों ने कक्षा आंठवी पास की हो, उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस जरूर हो औऱ अंतिम और सबसे जरूरी शर्त यह है कि कैंडिडेट को कम से कम पांच साल का अनुभव भी हो.


आयु सीमा –


ड्राइवर पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो. वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के इन पदों पर आवेदन करने के लिये 160 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, डब्ल्यूबी और पीडब्ल्यूडीएस श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI