WBHRB Recruitment 2020: वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन मांगे हैं. ये वैकेंसीज़ स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार के अंडर आने वाली पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत निकाले गये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि डब्ल्यूबीएचआरबी के इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं.


इन पदों पर आवेदन आरंभ होंगे 13 मार्च 2020 से और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि बहुत बड़ी संख्या में वैकेंसी निकली हैं तो इससे भी कहीं ज्यादा संख्या में आवेदन होंगे. ऐसे में आवेदन के लिये इस्तेमाल होने वाली वेबसाइट का धीमा काम करना लाज़िमी हो जाता है. इस कंडीशन में आपको दो सलाह दी जाती हैं. एक तो आवेदन जल्दी करें अंतिम समय तक बैठे न रहें और दूसरा यह कि वेबसाइट के सही काम न करने पर संयम रखें. थोड़ी देर में वह खुद-ब-खुद सही काम करने लगेगी.


पात्रता –


वे उम्मीदवार जिन्होंने जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी / बेसिक बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) कोर्स किसी भी नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल या कॉलेज ऑफ नर्सिंग से किया हो, वे आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार को बंगाली / नेपाली भाषा का ज्ञान होना चाहिए और पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल से महिला / पुरुष नर्स मिडवाइफरी के रूप में पंजीकृत होना भी आवश्यक है तभी आवेदन कर सकते हैं.


अगर इन पदों पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा की बात करें तो 18 से 39 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. अब आते हैं आवेदन शुल्क पर डब्ल्यूबीएचआरबी के स्टाफ नर्स भर्ती 2020 के लिये आवेदन करने के लिये सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में देने होंगे 210 रुपये.


वहीं एससी, एसटी श्रेणी को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.wbhrb.in


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI