WBMSC Staff Nurse Pharmacist Recruitment 2020: कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन के अंतर्गत फार्मासिस्ट, स्टाफ़ नर्स, एवं फील्ड वर्कर सहित कई अन्य पदों पर आवेदन की अंतिम तिथियों को संशोधित कर दिया गया है. वेस्ट बंगाल म्युनिसिपल सर्विस कमीशन के द्वारा अंतिम तिथियों में संशोधन करने का यह निर्णय लिया गया. डब्ल्यूबीएमएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 15-05-2020 कर दिया है. डब्ल्यूबीएमएससी ने इन सभी पदों पर भर्ती के लिए कुल दो  नोटिफिकेशन जारी किए थे. इन दोनों नोटिफिकेशनों में कुल 30 पदों पर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन माँगा गया था.


पदों एवं नोटिफिकेशनों का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है.

डब्ल्यूबीएमएससी भर्ती 2020 के नोटिफिकेशन नंबर 07 ऑफ़ 2020. का संक्षिप्त विवरण:

इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत अभ्यर्थियों से कुल 05 पदों पर आवेदन माँगा गया था. इन 05 पदों में फार्मासिस्ट (ग्रेड -|||) के लिए 01 पद, तथा स्टाफ़ नर्स और असिस्टेंट एनालिस्ट के लिए 02-02 पद निर्धारित थे. 01 जनवरी 2020 के अनुसार स्टाफ़ नर्स और असिस्टेंट एनालिस्ट के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 39 वर्ष तथा फार्मासिस्ट के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी थी.शैक्षिक योग्यता के रूप में 50%अंकों के साथ साइंस + केमिस्ट्री विषय में आनर्स  डिग्री या साइंस + बायोकेमिस्ट्री या फ़ूड टेक्नोलॉजी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण.

डब्ल्यूबीएमएससी भर्ती 2020 के नोटिफिकेशन नंबर 09 ऑफ़ 2020. का संक्षिप्त विवरण:

इस नोटिफिकेशन के अंतर्गत अभ्यर्थियों से कुल 25 पदों पर आवेदन माँगा गया था. इन 25 पदों में से फील्ड वर्कर एमएचडब्ल्यू (ग्रेड|||) के लिए 21 पद, फील्ड वर्कर एसएच (ग्रेड|||) के लिए -02 पद तथा जनरल ड्यूटी अटेंडेंट के लिए भी 02 पद निर्धारित थे. 01 जनवरी 2020 के अनुसार अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गयी थी. शैक्षिक योग्यता के रूप में सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं उत्तीर्ण.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI