​WBPSC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर पश्चिम बंगाल से आई है. पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, पश्चिम बंगाल के नारकोटिक्स डिवीजन में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, वैज्ञानिक सहायक और प्रयोगशाला सहायक के पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पत्र और इच्छुक उम्मीदवार योग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर इन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर 2022 है. जबकि सुधार विंडो 12 नवंबर से 18 नवंबर 2022 तक ही खुलेगी.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से WBPSC कुल 10 पद को भरेगा. जिनमें से 2 रिक्तियां वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पद के लिए हैं, 4 वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए हैं और 4 प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए हैं.


जरूरी पात्रता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए पद के अनुसार योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. (Notification)


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. एसएसओ पद के लिए आवेदन शुल्क 210 रुपये तय किया गया है. जबकि वैज्ञानिक सहायक और प्रयोगशाला सहायक के पद के लिए शुल्क 160 रुपये है.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार फॉर्म भरें और अपना एनरोलमेंट नंबर जनरेट करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना नामांकन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन करें

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें

  • स्टेप 6: इसके बाद फॉर्म सबमिट करें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें


यह भी पढ़ें-
​ESIC Recruitment 2022: ESIC में निकली कई पद पर भर्ती, इस दिन होगा इंटरव्यू, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI