याद रखने योग्य तारीखें:
- 16-01-2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा
- 05-02-2020 फीस जमा करने की अंतिम तिथि है.
- 06-02-2020 यूबीआई शाखाओं पर ऑफलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि है.
- 05-02-2020 को ऑनलाइन आवेदन समाप्त हो जाएगा.
टोटल वैकेंसी: 227 पद
पदों का विवरण:
- इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में -35 पद
- कंप्यूटर साइंस & टेक्नोलॉजी में -25 पद
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में -41 पद
- कारपेंट्री में -35 पद
- वेल्डिंग में -36 पद
- मशीन शॉप में -11 पद
- सिविल इंजीनियरिंग में -33 पद
- मेटलर्जी में -11 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता:
- इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक / मैकेनिक (रेडियो & टीवी) ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या सम्बंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट.
- कंप्यूटर साइंस & टेक्नोलॉजी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + कोपा में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या कंप्यूटर साइंस & टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या 3 वर्षीय डीओईएसीसी –ए लेवल सर्टिफिकेट या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या सम्बंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट.
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या सम्बंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट.
- कारपेंट्री के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + कारपेंटर ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या कारपेंटर ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट.
- वेल्डिंग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + वेल्डर ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या मैकेनिकल इंजीनियरिंग / मेटलर्जी में डिप्लोमा या वेल्डर ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट. या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.
- मशीन शॉप के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + मशीनिस्ट ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या मशीनिस्ट ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट. या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.
- सिविल इंजीनियरिंग के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + ड्राफ्ट्समैन (सिविल) / सर्वे इंजीनियरिंग ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट. या ड्राफ्ट्समैन (सिविल) / सर्वे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ड्राफ्ट्समैन (सिविल) / सर्वे इंजीनियरिंग ट्रेड में नेशनल अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट. या बीबीबीटी में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट.
- मेटलर्जी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता -मेटलर्जी में डिप्लोमा + 3 वर्षीय पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस.
नोट:- अभ्यर्थी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 01 जनवरी 2020 को 39 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ढील सरकार के गाइडलाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.
वेतन: सभी पदों हेतु पे बैंड 7,100/- से 37,600/- रुपये तथा ग्रेड पे 3,600/- रुपये.
फीस: आवेदन शुल्क के रूप में 160/- रुपये + अन्य चार्जेज. आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
चयन प्रक्रिया: प्रीलिम्स स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) + इंटरव्यू.
आवेदन का प्रकार: केवल ऑनलाइन मोड के द्वारा भेजे गए आवेदन ही मान्य होंगे.
महत्वपूर्ण सलाह: अभ्यर्थी भर्ती के बारे में कोई भी प्रामाणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI