WCD Delhi Block Coordinator & Project Asst Recruitment 2020: महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली में ब्लॉक समन्वयक और परियोजना सहायक के 190 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो अभ्यर्थी ब्लॉक समन्वयक या परियोजना सहायक के पदों पर नियुक्ति चाहते हैं. वे विभाग की आधिकारिक साईट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2019 है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह नियुक्ति संविदा पर आधारित है और मात्र एक वर्ष के लिए है. इसे बढाने की उम्मीद नहीं है.


रिक्तियों की कुल संख्या-190 पद  


पदों का विवरण




  • ब्लॉक समन्वयक- 95 पद

  • परियोजना सहायक- 95 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : आवेदक में निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.




  1. आवेदक को 10वीं कक्षा में 75% और इंटर में 70% अंक प्राप्त होना चाहिए.

  2. स्नातक के साथ 2 वर्ष का कार्य क्षेत्र में अनुभव,

  3. स्थानीय भाषा में लिखने और बोलने में प्रवीणता.

  4. आवेदक का स्थानीय होना आवश्यक.


आयु सीमा: 31 दिसंबर 2019 को आवेदक की उम्र 35 वर्ष निर्धारित है.


वेतन :




  • ब्लॉक समन्वयक के लिए- 20000/-

  • परियोजना सहायक के लिए- 16858/-


 


परीक्षा शुल्क : परीक्षा शुल्क हेतु विज्ञापन का अवलोकन करें


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें?


आवेदक अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भेजें. अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से भेज सकते हैं. इसका लिंक नीचे दिया गया है.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI