Indian Post BPM/ ABPM /Dak Sevak Recruitment 2020: डाक विभाग के वेस्ट बंगाल पोस्टल सर्किल में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती के लिए 2021 पदों की वैकेंसी निकली है. जो अभ्यर्थी 10वीं की परीक्षा पास किए हैं और उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि अब काफी पास आ गयी है. इसलिए आवेदकों को 18 मार्च 2020 तक अप्लाई कर देना चाहिए.


रिक्तियों की कुल संख्या : 2021 पद


पदों का विवरण




  1. ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)

  2. असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)

  3. ग्रामीण डाक सेवक (GDS)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी को राज्य या केंद्र सरकार से किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए. जो अभ्यर्थी अपने प्रथम प्रयास में ही दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की, उन्हें अन्यों की तुलना में वरीयता दी जाएगी, किसी अभ्यर्थी को अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने पर इस योग्यता के लिए वरीयता नहीं दी जायेगी.


आयु सीमा: 18 फरवरी 2020 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में एससी/ एसटी को 5 वर्ष की, ओबीसी को 3 वर्ष की और विकलांग आवेदकों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी.  


वेतनमान :




  1. ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम) के लिए - 12,000 रुपये से 14,500 रुपये.

  2. सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम)/ जीडीएस के लिए - 10,000 रुपये से 12,000 रुपये.


आवेदन शुल्क :




  1. अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के लिए - 100 रुपये मात्र

  2. एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए - किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.


नोट: अभ्यर्थी अपने आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन / डाक घर के माध्यम से करें.


चयन प्रक्रिया:  इन पदों के लिए चयन अनिवार्य न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (कक्षा 10 ) में प्राप्त अंकों के आधार पर प्राप्ताकों के आधार पर बनेगी.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline) पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के पूरा होने के बाद प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से ऑनलाइन अप्लाई करें. ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथि 18 मार्च 2020 है.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI