Jobs 2024: इस राज्य में निकलीं कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती, कल से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक
Sarkari Naukri: पुलिस कॉन्सटेबल के पद पर सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस राज्य में निकली 3500 से ज्यादा वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की तारीखें क्या हैं, यहां चेक करें.
![Jobs 2024: इस राज्य में निकलीं कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती, कल से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक West Bengal Police Constable Recruitment 2024 for 3734 Posts Registration From Tomorrow 1 March at prb.wb.gov.in Jobs 2024 Sarkari Naukri Jobs 2024: इस राज्य में निकलीं कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती, कल से खुलेगा एप्लीकेशन लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/29/c985228eb2b33ef097a49e1b674ce6f41709173895168140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Police Constable Recruitment 2024: यूपी, झारखंड के बाद अब वेस्ट बंगाल में कॉन्सटेबल के बंपर पदों पर भर्ती निकलीं हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन कॉन्सटेबल/लेडी कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एप्लीकेशन लिंक खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक वेस्ट बंगाल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड के कॉन्सटेबल पदों के लिए आवेदन कल यानी 1 मार्च 2024 दिन शुक्रवार से शुरू होंगे. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नोट करिए इन भर्तियों से जुड़े अहम डिटेल.
इस वेबसाइट को कर लें नोट
वेस्ट बंगाल पुलिस कॉन्सटेबल पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए डब्ल्यूबी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – prb.wb.gov.in. इस वेबसाइट से इन भर्तियों का डिटेल भी पता किया जा सकता है और आवेदन भी किया जा सकता है.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 3734 पदों पर भर्ती होगी. इनमें से 3464 पद कॉन्सटेबल के हैं और 270 पद लेडी कॉन्सटेबल के हैं. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन कल यानी 1 मार्च 2024 से शुरू होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 मार्च 2024. तय तारीख के पहले फॉर्म भर दें. आवेदन करने के बाद एडिट विंडो 1 से 7 अप्रैल 2024 के बीच खुलेगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा यानी दसवीं का एग्जाम पास किया हो. एज लिमिट 18 से 30 साल है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी उसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट और फाइनल रिटेन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद बोर्ड द्वारा इंटरव्यू कंडक्ट किया जाएगा.
शुल्क कितना लगेगा
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 70 रुपये शुल्क देना होता है. बंगाल के एससी, एसटी कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. बाकी स्टेट्स के आरक्षित कैंडिडेट्स को 20 रुपये शुल्क देना है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: अच्छे इंस्टीट्यूट में एडमिशन होने के बावजूद स्टूडेंट्स क्यों हार जाते हैं जिंदगी की जंग?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)