पश्चिम बंगाल भर्ती बोर्ड द्वारा घोषित नोटिफिकेशन के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस - 2019 में कांस्टेबल (पुरुष) के पदों पर भर्ती के लिए फाइनल लिखित परीक्षा की तिथि 16.02.2020 (रविवार) को दोपहर 12:00 से दोपहर 1 बजे निर्धारित की गई है. इस परीक्षा के लिए ई-एडमिट कार्ड पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 3 फरवरी 2020 से उपलब्ध होंगे. अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने ई-एडमिट कार्ड को अपने आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि के आधार पर अग्रिम रूप से डाउनलोड करें.
परीक्षा पैटर्न : पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल फाइनल लिखित परीक्षा में कुल 85 प्रश्न बहु विकल्पीय प्रकार के होंगें. इसमें सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान के 25 प्रश्न, अंग्रेजी के 25 प्रश्न, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स (मध्यमिक स्टैंडर्ड) के 20 प्रश्न और रीजनिंग & लॉजिकल एनालिसिस के 15 प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को छोड़कर दो भाषाओं (बंगाली और नेपाली) में तैयार किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे.
नोट: पश्चिम बंगाल पुलिस में कांस्टेबल (पुरुष) के 8419 पद रिक्त हैं.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
आधिकारिक अधिसूचना
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI