West Bengal PSC Clerkship Admit Card:  पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने WBPSC क्लर्कशिप लिखित परीक्षा 2019 (पार्ट-1) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने WBPSC क्लर्कशिप भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब डब्ल्यूबीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


विदित हो कि पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग, WBPSC क्लर्कशिप लिखित परीक्षा 2019 पार्ट -1 का आयोजन 25 जनवरी 2020 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर करेगा. यह परीक्षा दो पालियों- प्रथम पाली सुबह 10 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक, में आयोजित की जायेगी.


WBPSC क्लर्कशिप लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूँछें जायेंगें. इस परीक्षा के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.


WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड


अभ्यर्थी सबसे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल साईट को लॉग इन करें या नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.


WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें. 


इसके बाद होमपेज पर एडमिट कार्ड वाले कॉलम में CLERKSHIP EXAMINATION (PART –I),2019(ADVT. NO. 05/2019) के नीचे Click here पर क्लिक करें. अब आप उचित स्थान पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर सर्च पर क्लिक करें. इसके क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसका प्रिंटआउट निकाल लें. यही प्रिंटआउट परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हाल में ले जाना होगा. बिना WBPSC क्लर्कशिप एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.


नोट: अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना कोई भी एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं. इस आईडी प्रूफ में अभ्यर्थी की फोटो अवश्य लगी होनी चाहिए. अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी.  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI