West Central Railway Jabalpur Recruitment 2020: पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल ने विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस के लिए अधिसूचना जारी करके आईटीआई होल्डर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2020 है.


महत्वपूर्ण तिथियां:




  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि -15-01-2020.

  • ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि -14-02-2020.


रिक्तियों की कुल संख्या: 1273 पद


पदों का विवरण:




  1. डीजल मैकेनिक के लिए कुल -100 पद

  2. इलेक्ट्रीशियन के लिए कुल -380 पद

  3. वेल्डर (गैस & इलेक्ट्रिक) के लिए कुल -51 पद

  4. मशीनिस्ट के लिए कुल -16 पद

  5. फिटर के लिए कुल -345 पद

  6. टर्नर के लिए कुल -10 पद

  7. वायर मैन के लिए कुल -43 पद

  8. मेसन के लिए कुल -25 पद

  9. कारपेंटर के लिए कुल -20 पद

  10. पेंटर के लिए कुल -15 पद

  11. गार्डनर के लिए कुल -20 पद

  12. फ्लोरिस्ट & लैंडस्केपिंग के लिए -10 पद

  13. पंप ऑपरेटर कम मैकेनिक के लिए -30 पद

  14. हॉर्टिकल्चर असिस्टेंट के लिए -15 पद

  15. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के लिए -30 पद

  16. इनफार्मेशन & कम्यूनिकेशन तकनीशियन के लिए -10 पद

  17. कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए -60 पद

  18. स्टेनोग्राफर (इंग्लिश & हिंदी) के लिए -30 पद

  19. बेकर & कंफेक्शनर के लिए -06 पद

  20. अप्रेंटिस फ़ूड प्रोडक्शन (जनरल) के लिए -04 पद

  21. अप्रेंटिस फ़ूड प्रोडक्शन (वेजीटेरियन) के लिए -04 पद

  22. अप्रेंटिस फ़ूड प्रोडक्शन (कुकिंग) के लिए -12 पद

  23. होटल क्लर्क / रिसेप्शनिस्ट के लिए -02 पद

  24. डिजिटल फोटोग्राफी के लिए -02 पद

  25. असिस्टेंट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर के लिए -02 पद

  26. कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन के लिए -06 पद

  27. क्रेच मैनेजमेंट असिस्टेंट के लिए -03 पद

  28. सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए -06 पद

  29. हाउस कीपर के लिए -12 पद

  30. हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर के लिए -02 पद  तथा

  31. डेंटल लेबोरेटरी तकनीशियन के लिए 02 पद हैं.


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण + संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण. योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन देखें.


आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु की गणना 01-01-2020 के आधार पर की जाएगी. इस आधार पर अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु में छूट सरकार के गाइड लाइन के अनुसार प्रदान की जाएगी.


 आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क की जानकारी के लिए अभ्यर्थी विज्ञापन का अवलोकन करें.


चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया मेरिट पर सम्पादित की जाएगी.


आवेदन का प्रकार: केवल ऑनलाइन मोड में ही किया गया आवेदन स्वीकार होगा.


महत्वपूर्ण जानकारी: अभ्यर्थी भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI