वॉक-इन-इंटरव्यू का शेड्यूल:
- टीजीटी & पीजीटी के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि और समय - 13 मार्च 2020 को सुबह30 बजे से 11.00 बजे तक
- प्राथमिक अध्यापक के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि और समय - 14 मार्च 2020 को सुबह30 बजे से 11.00 बजे तक
वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान सभी पदों के लिए: प्रधान कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, इटारसी, एमपी
रिक्तियों की कुल संख्या – 13 पद
पदों का विवरण
प्राथमिक अध्यापक – 06 पद
प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) – 03 पद
- अंग्रेजी – 01 पद
- गणित – 01 पद
- विज्ञान – 01 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) – 04 पद
- हिंदी– 01 पद
- फिजिक्स– 01 पद
- बायोलोजी– 01 पद
- केमेस्ट्री– 01 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- प्राथमिक अध्यापक – न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + D.El.Ed या न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + El.Ed. या स्नातक + B.Ed या न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास + B.Ed (स्पेशल एजुकेशन) इसके साथ सीटीईटी/ एसटेट पास
- प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) के लिए –टीचिंग विषय में स्नातक + बी.एड. तथा इसके साथ सीटीईटी/ एसटेट पास
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी) – टीचिंग विषय में परास्नातक+ बी.एड.
आयु सीमा: सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष
वेतनमान :
- प्राथमिक अध्यापक के लिए –रू. 21,250/-
- प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी) के लिए – रू. 26,250/-
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए – रू. 27,500/-
चयन प्रक्रिया: केवल साक्षात्कार के द्वारा चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू के पहले कार्यालय में सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ लेकर निर्धारित समय पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाएं. उसके बाद वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हों. वॉक-इन-इंटरव्यू के समय निर्धारित फ़ॉर्मेट में आवेदन फॉर्म भरकर तथा सभी शैक्षिक अभिलेखों के साथ भरकर पहुंचे.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI