भोपालः West Central Railway Recruitment 2020: दसवीं पास के लिये वेस्ट सेंट्रल रेलवे नौकरी पाने का अच्छा अवसर लेकर आया है. पश्चिम मध्य रेलवे ने युवाओं से 200 अपरेंटिस पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये पद रेलवे के विभिन्न विभागों के लिये हैं. इन पदों के लिये आवेदन ऑनलाइन ही होंगे. इसके लिये एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है. आवेदन करने के लिये वेबसाइट का पता है www.mponline.gov.in. इस अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिये आवेदन 27 जनवरी 2020 से आरंभ हो चुके हैं. दसवीं पास होने के साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई किये कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2020 है.
वैकेंसी विवरण –
पश्चिम मध्य रेलवे में निकले 200 अपरेंटिस पदों का विवरण इस प्रकार है.
फिटर – 50 पद
वेल्डर – 20 पद
इलेक्ट्रीशियन – 60 पद
सीओपीए – 10 पद
सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 05 पद
पेंटर - 30 पद
ड्राइवर कम मैकेनिक - 05 पद
मैकेनिक रिपेयर एंड मेंटीनेंस ऑफ वेहिकल - 10 पद
सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर – 10 पद
शैक्षिक योग्यता –
वेस्ट सेंट्रल रेलवे के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने क्लास 10 पास किया हो. इसके साथ ही दसवीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक होना भी आवश्यक है. इनके अलावा कैंडिडेट ने एनसीवीटी अथवा एससीवीटी में से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट लिया हो, ये भी जरूरी है. इन पदों के लिये आयु सीमा 15 से 24 वर्ष है.
कैसे करें आवेदन –
वेस्ट सेंट्रल रेलवे में निकली इन वैकेंसीज़ के लिये केवल ऑनलाइन मोड से अप्लाई किया जा सकता है. विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.mponline.gov.in. अगर बात आवेदन शुल्क की हो तो इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा.
कैसे होगा चयन –
इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. जिस कैंडिडेट के क्लास दस में कैसे अंक आये हैं, इसके आधार पर चयन किया जायेगा. अगर किन्हीं दो उम्मीदवारों के एक जैसे अंक होते हैं, तो जिसकी आयु ज्यादा होगी, उसे प्राथमिकता दी जायेगी. अगर आयु भी एक ही निकलती है तो जिसने कक्षा दस पहले पास की है उसे वरीयता दी जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI