West Central Railway Recruitment 2020:पश्चिम मध्य रेलवे ने दसवीं पास उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी पाने का एक बढ़िया अवसर उपलब्ध कराया है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 570 पदों पर भर्तियां निकली हैं. ये वैकेंसीज़ विभिन्न पद जैसे फिटर, वायरमैन, वेल्डर, केबल ज्वॉइंटर, मैकेनिस्ट आदि के लिये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से हो सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 15 मार्च 2020 है. एप्लीकेशन भरने के लिये आधिकारिक वेबसाइट एमपी ऑनलाइन का वेब एड्रेस है www.mponline.gov.in.


महत्वपूर्ण तारीखें-


ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि- 15 फरवरी 2020


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 15 मार्च 2020


वैकेंसी विवरण –


पश्चिम मध्य रेलवे में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.


फिटर – 116 पद


वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) – 34 पद


इलेक्ट्रीशियन - 138


सीओपीए - 52


सचिवीय सहायक - 4


पेंटर – 23


कारपेंटर- 28


एसी मैकेनिक - 10


मशीन - 10


आशुलिपिक हिंदी – 3


आशुलिपिक अंग्रेजी - 3


इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 15


केबल योजक - 2


डीजल मैकेनिक - 30


मेसन - 26


ब्लैक स्मिथ - 16


सर्वेयर – 8


ड्राफ्ट्समैन सिविल - 10


वास्तु सहायक – 12


सचिवीय सहायक अंग्रेजी – 4


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने दसवीं कक्षा 10 + 2 पैटर्न से पास की हो साथ ही दसवीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक भी हों. इसके साथ ही एमसीवीटी अथवा एससीवीटी में से किसी एक से मान्यता प्राप्त आईटीआई डिप्लोमा भी आवेदक के पास होना चाहिए. यह डिप्लोमा संबंधित क्षेत्र में होना चाहिए.


इन पदों पर आवेदन के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो आयु 15 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. अप्रेंटिस पदों पर चयन कक्षा दसवीं के अंकों के बेसिस पर मेरिट के आधार पर होगा. विस्तार से जानकारी और आवेदन करने के लिये वेस्ट सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट देख सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI