Indian Railway Jobs: पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस (WCR Apprentice Recruitment 2022) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया चालू है. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए कैंडिडेट्स को वेस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – wcr.indianrailways.gov.in दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका है.
इतने पद पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 2521 पद पर भर्ती की जाएगी. ये भी जान लें कि इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 17 दिसंबर 2022. इच्छुक कैंडिडेट्स लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें. अंतिम तारीख निकलने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
कौन है आवेदन के लिए योग्य
आयु की गणना 17 नवंबर 2022 से की जाएगी. जरूरी है कि इस तारीख तक कैंडिडेट की उम्र 15 साल से कम और 24 साल से ज्यादा न हो. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. जहां तक शैक्षिक योग्यता की बात है तो वे कैंडिडेट्स जिन्होंने 10 + 2 पैटर्न से मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास की हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई डिप्लोमा (एनसीवीटी या एससीवीटी से एफिलेटेड) भी होना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. इन पद पर चयन दसवीं के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के बेसिस पर होगा.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wcr.indianrailways.gov.in पर.
- यहां Go To Contacts पर जाएं. इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाएं. अगले चरण में Railway Recruitment Cell पर जाएं और आखिर में Engagement of Act Apprentices For 2022-23 पर क्लिक करें.
- अब Apply लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.
- नेक्स्ट स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब फीस सबमिट करें और फॉर्म जमा कर दें.
- लास्ट में प्रिंट आउट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: यहां चूहों से निपटने के लिए निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI