Western Coalfield Ltd Bharti 2022: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 900 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो जाएगी. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.westerncoal.in पर जाना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, वायरमैन, सर्वेयर, मैकेनिक डीजल, ड्राफ्ट्समैन, टर्नर आदि के 900 पद पर भर्ती की जाएगी. रिक्ति कुछ इस प्रकार हैं-
- इलेक्ट्रीशियन: 228 पद
- फिटर: 221 पद
- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट: 216 पद
- सिक्योरिटी गार्ड: 60 पद
- वेल्डर: 59 पद
- मैकेनिक डीजल: 37 पद
- वायरमैन: 24 पद
- मशीनिस्ट: 13 पद
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 12 पद
- टर्नर: 11 पद
- सर्वेयर: 9 पद
- पंप ऑपरेटर और मैकेनिक: 5 पद
- मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर): 5 पद
योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं कक्षा, इंटरमीडिएट, संबंधित ट्रेडों में डिप्लोमा या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
उम्मीदवारों की आयु 11 नवंबर, 2022 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 7,700 रुपये से लेकर 8,050 रुपये प्रति माह तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा. फ्रेशर्स को 6,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर, 2022 को या उससे पहले शाम 5 बजे तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू होगी.
इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी ने नर्सिंग ऑफिसर के 433 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jipmer.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्यता उम्मीदवार भर्ती के लिए 1 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
NBL Recruitment 2022: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने निकाली आईटी ऑफिसर के पद पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI