Western Coalfields Limited Recruitment 2023: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार वेस्टर्न कोलफील्ड्स में अप्रेंटिस के बम्पर पद पर भर्तियां की जाएंगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाना होगा. अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर को शुरू होगी. जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितम्बर तय की गई है. अभ्यर्थी इस अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए 1191 पद भरे जाएंगे. इस अभियान के तहत ट्रेड अपरेंटिस के 815 पद, ग्रेजुएट अपरेंटिस के 101 पद, टेक्नीशियन अपरेंटिस के 215 पद व सुरक्षा गार्ड के 60 पद पर भर्ती की जाएगी.
आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 25 साल तय की गई है. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति 12 महीने के लिए होगी. लेकिन बाद में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों का टेन्योर बढ़ाया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट चेक कर सकते हैं.
किस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- स्टेप 5: इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: मेडिकल ऑफिसर के बम्पर पद आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू, तुंरत करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI