NIA Officer Career Tips : एनआईए क्या है? एनआईए ऑफिसर कैसे बनें, जानें इसके लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है
How To Become An NIA Officer : जो शख्स एनआईए ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करना चाहता है, उसे एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करनी होगी.
How To Become An NIA Officer : एनआईए केंद्र सरकार की एक जांच एजेंसी है. जिसका काम आतंकी गतिविधियों को रोकना है. यह एक प्रकार की इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी है. एनआईए का फुल फॉर्म “राष्ट्रीय जांच एजेंसी” (National Investigation Agency) है. अगर आप जानना चाहते हैं कि एनआईए क्या होता है? और एनआईए ऑफिसर कैसे बनते हैं और उनकी सैलरी कितनी होती है तो ऐसे ही सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा.
जानें शैक्षणिक योग्यता
एनआईए के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. ग्रेजुएशन के बाद आप एनआईए में किसी भी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जानें परीक्षा डिटेल्स
जो व्यक्ति एनआईए ऑफिसर की पोस्ट पर आवेदन करना चाहता है, उसे एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करना होगा. ये परीक्षा कुल चार चरणों में होती है. Tier1, Tier2, Tier3 और Tier4 कहा जाता है.परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होता है.
- एनआईए में भर्ती होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 170 सेंटीमीटर और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- अभ्यर्थियों का सीना 76 सेंटीमीटर होना चाहिए और सीना फुलाने पर वह 81 सेंटीमीटर तक होना चाहिए.
- महिलाओं के लिए शारीरिक योग्यता अलग होती है.
- पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की आंखें 6/6 होनी चाहिएं. साथ ही अभ्यर्थी को कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI