एयर होस्टेज बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपका एटीट्यूड पॉजिटिव होना चाहिए. मुस्कुराते हुए बात करने का तरीका, लोगों की मदद करने का स्वभाव के साथ आप में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होना जरूरी है. इसके साथ धैर्य होना भी बहुत जरूरी है. 12वीं के बाद आप एयर होस्टेज कोर्स के लिए अप्लाई कर सकती हैं. एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए कई  इंस्टिट्यूट भारत में हैं.


तीन प्रकार के कोर्स होते हैं 



  • सर्टिफिकेट कोर्स

  • डिप्लोमा कोर्स 

  • डिग्री कोर्स


एयर होस्टेस बनने के लिए आयु सीमा 
एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु  25 होनी चाहिए. इस पद को प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को डोमेस्टिक एयरलाइंस के साथ-साथ  इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी नौकरी करने का अवसर  दिया जाता है. 


जानें हाइट कितनी होनी चाहिए 
आपकी हाइट कम से कम 157.5 सेंटीमीटर हो. अच्छा स्वास्थ्य व परफेक्ट आईसाइट होना भी बेहद आवश्यक है. आपकी इंग्लिश, हिन्दी के अतिरिक्त विभिन्न विदेशी भाषाओं पर पकड़ होनी चाहिए. 


एयर होस्टेस का काम क्या होता जानें 
एक एयर होस्टेस को यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर घोषणाएं करनी होती है. उन्हें टेक ऑफ और लैंडिंग के दौरान जरूरी सूचना देनी होती है. एयर होस्टेस को यात्रियों की देखभाल और सुरक्षा करने का काम करना होता है जैसे- उन्हें पानी, कॉफी, चाय, भोजन, किताबें, कंबल और दूसरी जरूरी चीजे  समय- समय पर देना होता है. 


एयर होस्टेज की सैलरी 
आमतौर पर एयर होस्टेस को शुरू में 25 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलती है. इसके बाद एयर होस्टेज के अनुभव के मुताबिक, सैलरी बढ़ती जाती है. इसके अलावा इंडियन एयरलाइंस, सहारा इंडिया, गो एयर, जेट एयरवेज, एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस में नौकरी करने वाले एयर होस्टेस को 3 से 4 लाख का सालाना पैकेज  दिया जाता है. इसके बाद 4-5 साल  का अनुभव हो जाने पर उन्हें 10 लाख तक का सालाना पैकेज दिया जाता है. 


10वीं और 12वीं के बाद करना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो यहां करें आवेदन, इस पते पर भेजें आवेदन फॉर्म


डेढ़ लाख से अधिक सैलरी कमाना चाहते हैं तो यहां करें आवेदन, निकली है सरकारी नौकरियों में बंपर वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI