WCD Recruitment 2020: डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट, दिल्ली ने 187 विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये पद भारत सरकार की स्कीम पोषण अभियान के तहत निकले हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कंसल्टेंट, एकाउंटेंट, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, प्रोजेक्ट एसोसिएट, डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर आदि के पद भरे जायेंगे. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन अंतिम तारीख के पहले ही करना है. अंतिम तारीख के बाद किये गये आवेदन किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं किये जायेंगे. डब्ल्यूसीडी के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 11 मई 2020. आवेदन बताये गये प्रारूप में ही करें. इन पदों के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिये डब्ल्यूसीडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – www.wcddel.in.
वैकेंसी विवरण –
डब्ल्यूसीडी, दिल्ली में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण कुछ इस प्रकार है.
सलाहकार (योजना निगरानी और मूल्यांकन) - 1 पद
सलाहकार (स्वास्थ्य और पोषण) - 1 पद
सलाहकार (क्षमता निर्माण और बीसीसी) - 1 पद
लेखपाल - 1 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट - 1 पद
सचिवीय सहायक / डीईओ - 1 पद
ऑफिस मैसेंजर / चपरासी - 1 पद
जिला समन्वयक - 10 पद
जिला परियोजना सहायक - 10 पद
ब्लॉक समन्वयक - 84 पद
ब्लॉक प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 76 पद
कैसे करें आवेदन –
इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. इसके लिये डब्ल्यूसीडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और जिस पद के लिये आवेदन करना चाहते हैं उसके सामने वाला लिंक क्लिक करें और आवेदन भर दें. इन दो वेबसाइट्स पर आपको इन पदों की सारी जानकारी भी मिल जायेगी और अप्लाई करने का लिंक भी. इन वेबसाइट्स का पता है www.wcddel.in और www.cams.wcddel.in. इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा आप वेबसाइट पर विस्तार से इस बारे में जानकारी हासिल कर लें. यहां इस बात का भी ध्यान रहे कि यह पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं जिनकी समयावधि कैंडिडेट का काम और संस्थान की जरूरत के मुताबिक बढ़ायी भी जा सकती है. चुने हुये कैंडिडेट्स केवल ईमेल के माध्यम से बुलाये जायेंगे. इसलिये समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI