यंत्र इंडिया में काम करने का शानदार मौका, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
यंत्र इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका उम्मीदवारों के पास है. संस्थान में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली है.
रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ने आईटीआई और नॉन आईटीआई श्रेणी के 3883 अप्रेंटिसशिप पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी गई है. पहले यह अंतिम तारीख 21 नवंबर की थी. आइये भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.
10वीं पास होना जरूरी
जो अभ्यर्थी दसवीं पास और आईटीआई उत्तीर्ण है, वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए यंत्र इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट yantra.india.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
अप्रेंटिसशिप के 3883 पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं की परीक्षा पास किया हुआ होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ होना भी आवश्यक है. वहीं नॉन आईटीआई पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को गणित और विज्ञान में से कम से कम 40 फीस दी अंक प्राप्त किया होना जरूरी है. 10वीं परीक्षा को भी कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ पास किया हुआ होना आवश्यक है. आवेदन तभीस्वीकार किए जाएंगे जब इस भर्ती में 14 से 18 साल की उम्र तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.
एसे भरें फॉर्म
- कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट यंत्र india.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा
- होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दर्ज कर पंजीकरण कराना जरूरी होगा.
- पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी लॉगइन टू अप्लाई लिंक पर क्लिक करके पहले लोगों और फिर उसके बाद मांगी गई डिटेल को भरने के बाद सबमिट कर देंगे.
- फार्म का प्रिंटआउट निकालना जरूरी होगा ताकि भविष्य में किसी जरूरत पर उसे रिफरेंस के लिए इस्तेमाल किया जा सके
इतना जमा करना होगा शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला दिव्यांग व ट्रांसजेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में सौ रुपए वह जीएसटी शुल्क जमा करना होगा.