JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग कमेटी, दिल्ली ने जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च कर दी है. जो छात्र JEE मेन्स में क्वालिफाई हुए हैं वे वेबसाइट  jacdelhi.nic.in  पर जा सकते हैं और JAC दिल्ली 2021 काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह वेबसाइट दिल्ली की यूनिवर्सिटी में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट (UG) प्रोग्राम्स में छात्रों को एडमिशन प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. विभिन्न एफिलिएटेड कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया JEE मेन्स 2021 रैंक के आधार पर की जाती है.


5 कॉलेज इंजीनियर प्रोग्राम्स में 6212 सीटें ऑफर कर रहे हैं


पांच भाग लेने वाले कॉलेज JAC 2021 काउंसलिंग के जरिए इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में 6212 सीटें ऑफर कर रहे हैं. JEE मेन्स 2021 परीक्षा क्वालिफाई करने वाले छात्र JAC दिल्ली काउंसलिंग 2021 के माध्यम से इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे करें JAC काउंसलिंग 2021 के लिए आवेदन


JAC काउंसलिंग 2021 के लिए आवेदन करने के लिए, छात्रों को अपने JEE मेन्स 2021 आवेदन संख्या और पासवर्ड का यूज करके आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.nic.in  पर लॉग इन करना होगा.छात्रों को JEE मेन सब्जेक्टवाइज मार्क्स, प्रतिशत, कक्षा 12 की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) सहित अपनी पर्सनल डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स भी सबमिट करने होंगे.


इन पांच कॉलेजों ने लिया है एडमिशन प्रोसेस में भाग


JAC 2021 के माध्यम से दिल्ली के जो पांच कॉलेज एडमिशन प्रोसेस में भाग ले रहे हैं उनमें दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन (IGDTUW), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIITD), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) शामिल हैं.


जो छात्र BArch करना चाहते हैं, वे इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW) द्वारा की जाने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें


GATE 2022: गेट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट नजदीक, यहां चेक करें डिटेल्स


MPSC Civil Judge admit card 2021: एमपीएससी ने सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, 26 सितंबर को होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI