JEE Main 2021 Paper-2 Result :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE मेन 2021) के पेपर 2 का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपनी आवेदन पत्र संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
गौरतलब है कि लगभग 60000 छात्रों के लिए JEE मेन BArch और BPlanning के परिणाम घोषित किए गए हैं. एनटीए ने बीटेक के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं.
JEE मेन 2021 रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और “JEE मेन 2021 पेपर 2 परिणाम” लिंक पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी
- आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्य़ोरिटी पिन दर्ज करें.
- 'सबमिट' पर क्लिक करें
- JEE मेन परिणाम 2021 पेपर 2 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
JEE मेन पेपर 2 परिणाम 2021 के साथ NTA ने छात्रों के सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, कुल मार्क्स और अखिल भारतीय रैंक (AIR) भी जारी की है.
JEE मेन 2021 मार्किंग स्कीम
- MCQs - में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा.
- न्यूमरिकल बेस्ड प्रश्न -प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार मार्क्स और गलत उत्तरों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- ड्राइंग टेस्ट- छात्रों का मूल्यांकन 100 अंकों के दो प्रश्नों के लिए किया जाएगा.
JEE मेन पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए आयोजित किया गया था
बता दें कि JEE मेन पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए आयोजित किया गया था. जेईई मेन BArch और B प्लानिंग प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन थे जिनमें गणित और एप्टीट्यूड टेस्ट बेस्ड प्रश्न दोनों पेपर के लिए क़ॉमन और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित किए गए थे. बी आर्क पेपर में ड्राइंग टेस्ट आधारित पेन-पेपर मोड और बी प्लानिंग पेपर में प्लानिंग आधारित प्रश्न शामिल थे.
ये भी पढ़ें
DFCCI 2021: जूनियर मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, देखें यहां
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI