IIT JAM 2023 Notification: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी (IIT) द्वारा मास्टर्स के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 से शुरू होकर 11 अक्टूबर 2022 तक चलेगी. इन पदों पर अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन IIT गुवाहाट की ओर से किया जाएगा.
जैम परीक्षा 2023 का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 22 मार्च 2023 को घोषित किया जाएगा. अभ्यर्थी आईआईटी गुवाहाटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
महिला (सभी श्रेणियों), एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को पेपर 1 के लिए 900 रुपये और दोनों पेपर की परीक्षा के लिए 1250 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को पेपर 1 के लिए 1800 रुपये और दोनों पेपर की परीक्षा के लिए 2500 रुपये फीस देना होगा.
ऐसे करें पंजीकरण
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए IIT JAM 2023 Apply के लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और दस्तावेज को अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
UPSC Success Story: कभी बिहार से दिल्ली आकर बेचे थे अंडे, फिर कड़ी मेहनत कर पास की UPSC परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI