JOSAA Mock Seat Allotment 2021: मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज, चेक करें डिटेल्स
JOSAA Mock Seat Allotment 2021: जोसा मॉक सीट अलॉटमेंट -1 उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर डिस्प्ले किया जाएगा. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट 27 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे होगा.
![JOSAA Mock Seat Allotment 2021: मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज, चेक करें डिटेल्स JOSA Mock Seat Allotment Result 2021 Today, Check Here JOSAA Mock Seat Allotment 2021: मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2021 आज, चेक करें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/7794f3d567d7fc5dae43a3ba4744cdc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JOSAA Mock Seat Allotment 2021: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी या JOSAA काउंसलिंग 2021 की शुरुआत 16 अक्टूबर को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन या JEE एडवांस रिजल्ट 2021 की घोषणा के बाद हुई थी. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे ध्यान दें कि मॉक सीट अलॉटमेंट -1 आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 यानी आज घोषित किया जाना है. छात्र josaa.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों ध्यान दें कि कि मॉक सीट अलॉटमेंट उम्मीदवारों द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर डिस्प्ले किया जाएगा. उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक ऑप्शन भर सकते थे. गौरतलब है कि राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट 27 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे होगा.
JOSAA रजिस्ट्रेशन और काउंसलिंग 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
- जिन उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2021 AAT परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी.
- मॉक सीट अलॉटमेंट सेकंड लिस्ट 24 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगीय
- JOSAA 2021 के तहत एजुकेशनल के लिए उम्मीदवार का पंजीकरण और विकल्प भरना 25 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगा
- आवंटित सीटों का डाटा मिलान, वेरीफिकेशन व वैलिडेशन 26 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा.
- जोसा काउंसलिंग 2021 राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 अक्टूबर, 2021 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.
- दूसरे दौर का सीट आवंटन परिणाम 1 नवंबर, 2021 को जारी किया जाएगा.
JOSAA काउंसलिंग 2021 मॉक सीट अलॉटमेंट परिणाम कैसे करें चेक
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर मॉक सीट अलॉटमेंट परिणाम 2021 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को दूसरी विंडो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां उन्हें अपने क्रेडेंशियल जैसे कि उनके आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
- डिटेल्स सब्मिट करने के बाद, परिणाम स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा.
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर रख लें.
मॉक SETA क्यों होता है
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि मॉक सेटा अलॉटमेंट उम्मीदवारों को संस्थान और स्ट्रीम के बारे में एक आइडिया देने के लिए आयोजित किया जाता है, जहां वे अपने द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर एडमिशन सिक्योर करेंगे. उम्मीदवार संस्थान के नाम और कार्यक्रम का चयन करके आधिकारिक वेबसाइट से सीट मैट्रिक्स भी देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
NEET 2021 Result: नीट परिणाम 2021 में होगी देरी, फाइनल स्कोर 26 अक्टूबर के बाद जारी होने की उम्मीद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)