JoSAA 2023 Seat Allotment List: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA 2023) 25 जून, 2023 को JoSAA 2023 काउंसलिंग मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा मॉक सीट आवंटन सूची जारी करेगा. काउंसलिंग राउंड में भाग लेने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक JoSAA वेबसाइट josaa.nic.in के माध्यम से मॉक सीट आवंटन सूची देख सकते हैं. अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए भी लिस्ट चेक  कर पाएंगे.


इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://josaa.nic.in/ के माध्यम से भी JoSAA काउंसलिंग 2023 सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं. काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सिम्युलेटेड सीट आवंटन के दूसरे बैच की घोषणा 27 जून 2023 को की जाएगी. उम्मीदवारों के लिए जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 28 जून, 2023 है. यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि डेटा तुलना, सत्यापन और आवंटित सीटों के सत्यापन का समय 29 जून 2023 है. सीट आवंटन सूची के पहले दौर की घोषणा 30 जून, 2023 को की जाएगी.


JoSAA 2023 Seat Allotment List: इस तरह करें चेक



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक JoSAA वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: उनके होमपेज पर उपलब्ध JoSAA 2023 परामर्श मॉक सीट असाइनमेंट की सूची पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर JoSAA Counselling 2023 Seat Allotment लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार लिस्ट को दोबारा चेक कर लें और पेज डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए  एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​Police Jobs 2023: इस राज्य में निकली कांस्टेबल के बंपर पद पर वैकेंसी, ये करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI