(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JOSAA Counselling 2021: IITs, NITs, IIEST और IIITs में एडमिशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें डिटेल्स
JOSAA Counselling 2021: जोसा काउंसलिंग 2021 रजिस्ट्रेशन 16 अक्टूबर 2021 यानी आज से शुरू हो रहा है. काउंसलिंग प्रक्रिया उम्मीदवारों को IITs, IIITs, NITs और अन्य में एडमिशन सिक्योर करने में मदद करती है.
JOSAA Counselling 2021: जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी यानी कि जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहा है. उम्मीदवार ध्यान दें कि जो आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट या AAT के लिए क्वालीफाईड होंगे, वे एएटी परिणाम की घोषणा के बाद अपनी चॉइस को भर सकेंगे, जो कि 22 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी.
JoSAA काउंसलिंग 2021 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी या IIT, नेशनल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट या NIT, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या IIIT, इंडियन इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट या IIEST जैसे प्रमुख संस्थानों में उम्मीदवारों के एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में डिटेल में जानकारी आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.
जोसा काउंसलिंग 2021 में 114 संस्थान ले रहे भाग
जोसा काउंसलिंग 2021 में भाग लेने वाले इंस्टीट्यूट की कुल संख्या 114 है. उम्मीदवार ध्यान दें कि काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में होगी. च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. सीट की स्वीकृति या वापसी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान, डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और यदि जरूरी हो तो उम्मीदवारों द्वारा सवालों के उत्तर भी होंगे.
JOSAA काउंसलिंग 2021 महत्वपूर्ण तारीखें
- उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू - 16 अक्टूबर 2021 सुबह 10 बजे से
- उम्मीदवारों द्वारा 21 अक्टूबर को भरी गई चॉइस के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट 1 का डिस्प्ले -22 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे तक
- उम्मीदवारों द्वारा 23 अक्टूबर को भरी गई पसंद के आधार पर मॉक सीट अलॉटमेंट 2 का डिस्प्ले- 24 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे
- उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की लास्ट डेट – 25 अक्टूबर 2021, शाम 5 बजे
रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को कुछ डिटेल्स कंफर्म करनी होगी
उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान, उन्हें अपनी नेशनलिटी, कॉन्टेक्ट डिटेल्स, स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी और जेंडर जैसे कुछ डिटेल्स को कंफर्म करना होगा. इसके अलावा, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अलॉट की गई सीटों को स्वीकार करने के लिए, उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और अपनी सीट के लिए भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
DU UG Admission 2021: तीसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, आधी से ज्यादा सीटें पहले ही हो चुकी हैं फुल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI