JoSAA Counselling 2020 Second Seat Allotment Result To Be Declared Shortly: ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी संभवतः आज रात दस बजे तक जेओएसएए काउंसलिंग 2020 का सेकेंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित करेगी. यह रिजल्ट आज ही घोषित होना है और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ कारणों से रिजल्ट आने में देर हो गई है और संभवतः आज रात के दस बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे जेओएसएए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, रिलीज होने के बाद सेकेंड सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट देख सकते हैं. यह रिजल्ट केवल रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स ही देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – josaa.nic.in.


  


कैसे चेक करें सेकेंड काउंसलिंग का रिजल्ट –




  • इसके लिए सबसे पहले जेओएसएए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा – 2nd seat allotment result link, इस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां कैंडिडेट को अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन वगैरह डालना होगा.

  • इतना करते ही आपका सीट एलॉटमेंट रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड भी कर लें.

  • चाहें तो भविष्य के लिए एक हार्डकॉपी निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.

  • बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


 


अन्य जानकारियां –


जैसा कि जेओएसएए द्वारा जानकारी दी गई है, वे कैंडिडेट्स जो इस प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, जीएफटीआई आदि संस्थानों में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे उन्हें 24 अक्टूबर 2020 तक अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. इस दौरान उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग और फी पेमेंट प्रॉसेस पूरा करना होगा. इस बार कोविड की वजह से जेओएसएए काउंसलिंग के कुल 6 राउंड ही आयोजित करेगी क्योंकि पहले ही प्रकिया काफी विलंब से चल रही है.


IAF AFCAT 2020: एएफसीएटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, afcat.cdac.in पर चुनें इंटरव्यू वेन्यू

IAS Success Story: तीन बार हुईं असफल पर नहीं मानी हार, चंद्रिमा ने चौथी बार में किया IAS बनने का सपना साकार

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI