JoSAA Counselling 2023 Registration Begins: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग आज यानी 19 जून से शुरू हो गई है. ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर ली है, वे काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – josaa.nic.in.


रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की बारी


जोसा काउंसलिंग के लिए शेड्यूल बहुत पहले यानी 7 जून के दिन ही जारी कर दिया गया था. इसमें दिया था कि काउंसलिंग जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के अगले दिन शुरू होगी. नतीजे कल जारी हो गए हैं और आज से काउंसलिंग शुरू हो गई है.


जरूरी तारीखें


रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख – 19 जून 2023


मॉक सीट एलोकेशन का डिस्प्ले – 25 जून 2023


दूसरा मॉक सीट एलोकेशन का डिस्प्ले और च्वॉइस लॉक करने की तारीख – 27 जून 2023


रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट – 28 जून 2023


डेट वैरीफिकेशन और एलोटेड सीटों का वैलिडेशन कराने की तारीख – 29 जून 2023


पहले राउंड का सीट एलोकेशन – 30 जून 2023


ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस का पेमेंट करने की तारीख – 30 जून से 4 जुलाई 2023


क्वैरी का जवाब देने की लास्ट डेट – 5 जुलाई 2023


काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी, जिसका डिटेल्ड शेड्यूल चेक करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.


ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार


कैंडिडेट्स को ये सुझाव दिया जाता है कि काउंसलिंग के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. जैसे आधार कार्ड, जेईई एडवांस्ड का रैंककार्ड, जेईई मेन्स का स्कोरकार्ड, क्लास 12वीं की मार्कशीट वगैरह. इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


यहां मिलेगा एडमिशन


इस काउंसलिंग के माध्यम से सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस जैसे आईआईटी और एनआईटी में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है. जेईई मेन्स के कैंडिडेट्स एनआईटी प्लस सीट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि जेईई एडवांस्ड पास करने वाले कैंडिडेट्स आईआईटी और एनआईटी प्लस दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: बिहार में 12वीं पास के लिए निकली भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI