JoSAA Counselling 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस एग्जाम में करीब 56 अभ्यर्थी 100 फीसदी अंक के साथ पास हुए हैं. पहले सत्र और दूसरे सत्र में मौजूद सभी अभ्यर्थियों के लिए बीई, बीटेक पेपर के लिए एनटीए स्कोर व जेईई मेन रैंक आधिकारिक साइट jeemain.nta.ac.in पर है. एग्जाम प्रोसेस खत्म होने के साथ ही अब सीट आवंटन की प्रोसेस शुरू जाएगी. इसके बाद जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया जेईई एडवांस परिणाम की घोषणा के बाद शुरू हो जाएगी.
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी काउंसलिंग का आयोजन 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 38 अन्य तकनीकी संस्थानों सहित 118 संस्थानों में प्रवेश के लिए होगा. इसमें छह राउंड आयोजित किए जाएंगे. हर राउंड के बाद जेईई मेन रैंक ओपनिंग व क्लोजिंग का विवरण दिया जाएगा. जिसके आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश मिलेगा. जेईई एडवांस्ड एग्जाम 26 मई को आयोजित होगा. जिसके बाद जून के तीसरे सप्ताह यानी 20 जून से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी.
एनआईटी, आईआईटी और सीएफटीआई में दाखिला पाने के लिए विद्यार्थियों को क्लास 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75 फीसदी नंबर हासिल करने जरूरी हैं या फिर छात्र को सम्बंधित बोर्ड के रिजल्ट में टॉप 20% में होना जरूरी है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को क्लास 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 65 प्रतिशत नम्बर के साथ सफल होना जरूरी है. सीएसएबी बोर्ड की तरफ से छठवें जोसा काउंसलिंग राउंड के बाद NIT+ सिस्टम की रिक्त सीटों को आवंटित करने के लिए दो राउंड और आयोजित किए जाएंगे. एनआईटी कट-ऑफ की घोषणा संस्थानों की तरफ से होगी. ज्यादा डिटेल्स पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट csab.ac.in और josaa.nic.in की मदद ले सकते हैं.
JoSAA Counselling 2024: ये हैं जरूरी दस्तावेज
- कक्षा X और XII की मार्कशीट
- श्रेणी प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
- चिकित्सा प्रमाण पत्र
- ओसीआई/पीआईओ कार्ड
- पासपोर्ट/नागरिकता प्रमाण पत्र
- जेईई मेन/एडवांस प्रवेश पत्र
- काउंसलिंग फीस
यह भी पढ़े- बाबर से बहादुर शाह जफर तक, कितने पढ़े-लिखे थे मुगल बादशाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI