JoSAA CSAB 2020 special round counselling for NIT IIIT & GFIT: आईआईटी की सभी सीटों पर एडमिशन पूरा होने के बाद NIT, IIIT सहित केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए स्पेशल राउंड में सीट अलॉटमेंट के लिए काउंसलिंग (CSAB 2020 Special round for NIT, IIIT , GFTI) की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. ऐसे स्टूडेंट्स जो मान्य रैंक में  JEE Main परीक्षा 2020 पास की है और उन्हें या तो JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत कोई सीट अलॉट नहीं हो सकी है या फिर उन्होंने JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया था, वे सभी स्टूडेंट्स स्पेशल राउंट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं.


सेंट्रल सीट अलोकेशन बोर्ड (सीसैब) ने NIT, IIIT & GFIT संस्थानों में दाखिले के लिए सीटों का आवंटन शुरू कर दिया है. विदित है कि इस सीटों के लिए काउंसलिंग के साथ सीट आवंटन की प्रक्रिया 16 नवंबर 2020 से शुरू होनी थी लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया था.


सीसैब स्पेशल राउंड काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन, फीस जमा करने और च्वॉइस फिलिंग करने की प्रक्रिया 19 नवंबर 2020 को रात 11.59 बजे तक चलेगी. उसके बाद 20 नवंबर को सीसैब स्पेशल राउंड-फर्स्ट सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी किया जाएगा. ऑप्शन ऑनलाइन रिपोर्टिंग 23 नवंबर 2020 तक की जा सकेगी. जबकि सीसैब स्पेशल राउंड-2 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 नवंबर 2020 से शुरू होगी.


इसके पहले जोसा काउंसलिंग के 6वें राउंड के सीट अलॉटमेंट क रिजल्ट जारी किया गया था.  इसके बाद जो सीटें बची थी उनपर दाखिले के लिए सीसैब स्पेशल राउंड काउंसलिंग शुरू की गई है. ज्ञात है कि देश की 23 आईआईटी 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी और 20 जीएफटीआई समेत कुल 97 कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी {जोसा} द्वारा कराई जाती है.


CSAB-2020 स्पेशल राउंड के रजिस्ट्रेशन व च्वॉइस फिलिंग के लिए क्लिक करें


CSAB 2020 - संभावित सीटें देखने के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI