(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IIT, NIT आदि में एडमिशन के लिए इस तारीख से JoSSA काउंसलिंग आरंभ होगी
Joint Seat Allocation Authority 2020 काउंसलिंग की तारीख घोषित कर दी गई है. 06 अक्टूबर 2020 से आरंभ होगी प्रक्रिया.
JoSSA Counselling Dates Announced: जहां एक तरफ जेईई मेन के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वहीं ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने जेओएसएसए काउंसलिंग 2020 की तारीख भी घोषित कर दी है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार जेओएसएसए काउंसलिंग 2020, 06 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. इस काउंसलिंग के द्वारा, जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के आधार पर इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. इस प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी के अलावा सीएफआईटी, आईआईईएसटी, जीएफटीआई आदि संस्थानों में भी एडमिशन दिया जाता है. मुख्यतः यह एडमिशन जेईई मेन 2020 के स्कोर और जेईई मेन 2020 के मेरिट के आधार पर होते हैं. इसलिए जेईई मेन का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए यह जानना और आसान हो जाएगा कि उन्हें उनके मन के कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं.
जेओएसएसए काउंसलिंग शेड्यूल –
जेओएसएसए काउंसलिंग शेड्यूल को विस्तार से जानने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – josaa.nic.in. इसकी संक्षिप्त जानकारी हम यहां दे रहे हैं.
जेईई मेन रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख – 11 सितंबर 2020
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख – 05 अक्टूबर 2020
कैंडिडेट्स द्वारा एकेडमिक प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन/च्वॉइस फिलिंग के लिए जेओएसएए के अंतर्गत आवेदन आरंभ करने की तारीख – 06 अक्टूबर 2020
वे कैंडिडेट्स जो एएटी परीक्षा पास कर लेते हैं और ऐसे ही सेंटर भरना चाहते हैं जो एएटी स्पेस्फिक हों, उनके लिए आवेदन की तारीख – 11 अक्टूबर 2020
मॉक सीट एलोकेशन – 1 का डिस्प्ले, जो कैंडिडेट्स द्वारा भरी गई च्वॉइस पर आधारित होगा, की तारीख – 12 अक्टूबर 2020
मॉक सीट एलोकेशन – 2 का डिस्प्ले, जो कैंडिडेट्स द्वारा भरी गई च्वॉइस पर आधारित होगा, की तारीख – 14 अक्टूबर 2020
जेओएसएसए के अंतर्गत एकेडमिक प्रोग्राम्स में कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन कराने और च्वॉइस भरने की अंतिम तारीख – 15 अक्टूबर 2020
सीट एलोकेशन राउंड वन की तारीख – 17 अक्टूबर 2020.
UPPSC मेन्स फाइनल रिजल्ट 2018 घोषित, uppsc.up.nic.in पर करें चेक WBJEE Counselling 2020 के सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हुई आरंभEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI