JPSC 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कंबाइंड सिविल सर्विस परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
JPSC संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 19 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि परीक्षा 12 सितंबर को होनी थी

  हालांकि इसे रीशेड्यूल किया गया है.


प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी
प्रीलिम्स परीक्षा डिप्टी कलेक्टर, जेल अधीक्षक, प्रोबेशन ऑफिसर, प्लानिंग ऑफिसर, असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर, और अन्य जैसे कई पदों के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों ध्यान रखें कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा 500 अंकों के के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें जनरल हिंदी,  जनरल स्टडी प्रश्न पत्र I और II जैसे सब्जेक्ट होंगे. JPSC संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाती है. यह एमसीक्यू बेस्ड होगी और प्रत्येक पेपर के लिए दो घंटे की अवधि होती है.


JPSC 2021 कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर उस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जिसमें लिखा है संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुल जाएगी.

  • उम्मीदवारों को अब उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन करें.

  • JPSC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करना होगा.

  • उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की कॉपी का प्रिंट लेकर रखना होगा.


बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग, जेपीएससी की स्थापना 15 नवंबर, 2000 को हुई थी. यह झारखंड राज्य के लिए सरकारी पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करता है. JPSC झारखंड राज्य के लिए पर्सनल इंटरव्यू भी आयोजित करता है.


ये भी पढ़ें


Covid -19: ग्रामीण क्षेत्रों में 8% बच्चे ही कर पा रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाई, बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूलों से हुआ पलायन- सर्वे


JEE Main Session 4 Answer Key: JEE Main सेशन 4 की आंसर-की जारी, जानें कैसे उठा सकते हैं ऑब्जेक्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI