JPSC 2021 Civil Service Prelims Exam : झारखंड कंबाइंड सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा (JPSC 2021 Combined Civil Service Prelims Exam) की तारीख फिर से बढ़ा दी गई है. यह परिक्षा पहले 12 सितंबर से होने वाला था लेकिन अब यह परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि परीक्षा संबंधित और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक पोर्टल jpsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.


वहीं बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग के  फरवरी में ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके अनुसार 245 पदों पर भर्त‍ियां होने वाली हैं. इसमें 44 पद डिप्‍टी कलेक्‍टर के, 40 पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर, 16 डिस्‍ट्र‍िक कोऑर्डिनेटर और दो जेल सुपरीटेंडेंट व असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर के पद शामिल हैं. इसके अलावा 65 असिस्‍टेंट म्‍युंसिपल कमिशनर, 41 झारखंड एजुकेशन सर्विस II, 10 जूनियर रजिस्‍ट्रार, 6 असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार, 9 प्‍लानिंग ऑफिसर और 17 प्रोबेशन ऑफिसर पदों पर भी भर्त‍ियां होंगी.


दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा 
जेपीएससी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. इसके अनुसार, पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 


बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी जैसे न हो लक्षण
उम्मीदवार ध्यान दें कि इस परीक्षा के लिए वे अपना एडमिट कार्ड 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. इसके अलावा महामारी से संबंधित बुखार, सर्दी, बदन दर्द या खांसी जैसे कोई भी लक्षण नहीं होना चाहिए. परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करना होगा. कोरोना नियमों के पालन के लिए केंद्र पर छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी उन्हें पुरा ख्याल रखना है.


ये भी पढ़ें


NEET SS 2021: 14 सितंबर से शुरू होगी NEET SS परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 4 अक्टूबर है लास्ट डेट


JEE Advanced 2021: IIT प्रवेश परीक्षा JEE एडवांस के लिए इस तारीख से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पढ़ें डिटेल्स


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI