JPSC Civil Services Exam 2021: झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विस प्री परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
JPSC स्टेट कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 19 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्री क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मेन परीक्षा देंगे
JPSC Civil Services Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने स्टेट कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 की डिटेल्स जारी कर दी हैं. ये परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी. JPSC स्टेट कंबाइंड सिविल सर्विसेज प्रीलिमनरी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार दोपहर 12 बजे से JPSC पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
JPSC परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.
कुल 245 पदों पर होगी भर्ती
JPSC इस परीक्षा के जरिए कुल 245 खाली पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों का चयन और सिफारिश करेगा. कुल रिक्तियों में से 44 रिक्तियां डिप्टी कलेक्टर पद के लिए, 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए, 16 जिला समन्वयक पद के लिए, 2-2 जेल अधीक्षक और सहायक निदेशक पद के लिए, 65 सहायक नगर आयुक्त पद के लिए, 41 झारखंड शिक्षा सेवा II, जूनियर रजिस्ट्रार पद के लिए 10, सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए 6, योजना अधिकारी पद के लिए 9 और प्रोबेशन ऑफिसर पद के लिए 17 पोस्ट हैं.
प्री क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल
परीक्षा में 200 200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर शामिल होंगे. ये जनरल स्टडी –I और जनरल स्टडी-11 है. प्रत्येक पेपर 2 घंटे की अवधि का होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा के लिए चयन सूची दोनों पेपरों में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: गेट 2022 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानें आवेदन प्रोसेस के सभी स्टेप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI