झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने JPSC कंबाइंड असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. JPSC कंबाइंड असिस्टेंट इंजीनियर मुख्य परीक्षा का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा. गौरतलब है कि यह भर्ती 2019 में नोटिफाई की गई थी.
ये है परीक्षा का शेड्यूल
आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 22 और 23 अक्टूबर को परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में आयोजित होगी जबकि 24 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा डिस्क्रिप्टिव मोड में होगी. वहीं 23 और 24 अक्टूबर को परीक्षा दो पालियों में और 22 अक्टूबर को दोपहर की पाली में आयोजित की जाएगी. ऑब्जेक्टिव परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए होगी जबकि डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पत्र 3 घंटे की अवधि के होंगे.
संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की जारी
इस बीच, आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की आंसर-की भी जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर डाउनलोड कर सकते हैं और अगर वे आंसर-की को चैलेंज करना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करने की लास्ट डेट 28 सितंबर है. उम्मीदवारों को आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और आयोग को anskeyobj@jpsc.gov.in पर मेल करना होगा. आयोग ने कहा है कि फाइल का साइज 22 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें
UP JEECUP 2021: तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI