JPSC Exam Calendar 2023: झारखंड की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम
Jharkhand Exam Calendar 2023: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2023 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जानिए किस डेट पर कौन सा एग्जाम होगा और इंटरव्यू कब आयोजित होंगे.
![JPSC Exam Calendar 2023: झारखंड की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम JPSC Exam Calendar 2023 Released At jpsc.gov.in see jharkhand exam dates JPSC Exam Calendar 2023: झारखंड की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/e704cb2a80a060175923894e2b735e66_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand PSC Released Exam Calendar 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग ने जेपीएससी परीक्षाओं का साल 2023 का एग्जाम कैलेंडर लांच कर दिया है. अब कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि झारखंड की बड़ी परीक्षाएं इस साल किस तारीख पर आयोजित होंगी. इस हिसाब से वे अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं. जो कैंडिडेट्स पहले ही झारखंड पीएससी की बड़ी परीक्षाओं का हिस्सा बन चुके हैं वे एग्जाम डेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उन्हें यहां टेंटेटिव डेट्स का पता चल जाएगा. ऐसा करने के लिए जेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – jpsc.gov.in.
बड़ी परीक्षा तारीखें जारी
इस कैलेंडर में झारखंड की बड़ी परीक्षा तारीखों के बारे में जानकारी दी गई है. एग्जाम जैसे असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर, डेंटिस्ट आदि पद के लिए होने वाली परीक्षा तारीखें साफ कर दी गई हैं. जेपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर, फिलॉसफी पद के लिए इंटरव्यू 17 जनवरी 2023 के दिन आयोजित करेगा. असिस्टेंट प्रोफेसर जुलॉजी पद के लिए साक्षात्कार 24 जनवरी 2023 के दिन लिया जाएगा. इसी प्रकार डेंटिस्ट पद के लिए इंटरव्यू 07 फरवरी से 09 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
ऐसे चेक करें शेड्यूल
- जेपीएससी एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उन्हें Calendar of Exams/Interviews – 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को जेपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2023 की पीडीएफ दिख जाएगी. यहां से इसे डाउनलोड कर लें.
- यहां पर परीक्षा तारीखें दी होंगी उन्हें चेक कर लें और भविष्य के लिए एग्जाम कैलेंडर का प्रिंट निकालकर रख लें.
- ताजा अपडेट और नई जानकारियों के लिए समय-समय पर जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां आपको लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगा.
एग्जाम कैलेंडर देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 का शेड्यूल रिलीज, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)